दरभंगा, जून 13 -- दरभंगा। नियमित शिक्षकों के राघवेंद्र शर्मा न्यायादेश के मामले को लेकर लहेरियासराय के बंसीदास मध्य विद्यालय में टीचर्स क्लब की आपात बैठक संयोजक सतीश चंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 19 जून को धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना होगा और इसमें हाई कोर्ट चलने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। कई शिक्षकों की ओर से यह बात रखी गया कि इस न्यायादेश को लेकर जो अंतिम सूची बनाने का काम विभाग की ओर से चल रहा है उसमें 1994 बैच के हजारों शिक्षकों को वंचित किए जाने की तैयारी पर काम चल रहा है जो पूरी तरह विभागीय निर्देश की अवहेलना है। संयोजक श्री सतीश ने कहा कि टीचर्स क्लब की ओर से तत्कालीन डीईओ समर बहादुर सिंह, वर्तमान डीईओ केएन सदा व डीपीओ संदीप रंजन को कई बार यह बताया गया कि नियुक्ति तिथि से आठ वर्ष पूरा होने पर ...