दरभंगा, अप्रैल 21 -- दरभंगा। राघवेंद्र शर्मा न्यायादेश को लागू करवाने के लिए दरभंगा प्राथमिक शिक्षक संघ अब आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गया है। संघ के सचिव सीताराम झा ने बताया कि हम लोग कई दिन डीईओ से मिल चुके हैं, लेकिन वह हर बार अपनी सेवा के दिन को गिनाने लगते हैं और शिक्षकों के हित की बात को नजरंदाज करने में समय गंवा देते हैं। सचिव श्री झा ने बताया कि कुछ दिनों तक मार्च की व्यस्तता बताते रहे, फिर अब डीपीओ को बुलाकर बात करने की बात करते हुए मामले को टाल दिया। लेकिन अब संघ एवं जिले के मृत शिक्षकों के परिजन, सेवानिवृत्त व नियमित कार्यरत शिक्षक आर-पार के मूड में आ चुके हैं। अगर अप्रैल में इस मामले का निपटारा नहीं किया गया तो मई के प्रथम सप्ताह से धरना-प्रदर्शन व आमरण अनशन चरणबद्ध ढंग से शुरू कर दिया जाएगा। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्...