आगरा, नवम्बर 15 -- माही इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस उल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। वातावरण पूरे दिन बच्चों की हंसी, खुशी व मनोरंजन से गूंजता रहा। शुरुआत कक्षा चार के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रात:कालीन सभा से हुई। बच्चों ने बालदिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों ने गीत, नृत्य, कहानी सुनाने जैसी गतिविधियों में भाग लेकर दिन को खूब आनंदपूर्वक मनाया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों के लिए नृत्य व गायन प्रस्तुतियां दीं। अंत में शिक्षक व विद्यार्थी एक साथ नृत्य करते हुए बाल दिवस का आनंद लेते दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...