मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- साहेबगंज। सीएन कॉलेज परिसर में बीएड शिक्षक और कर्मियों का अनिश्चित कालीन धरना गुरुवार को प्राचार्य के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। प्राचार्य प्रो. सीएस राय ने 13 माह में एक माह का ईपीएफ जमा किये जाने, शेष ईपीएफ को जल्द जमा कराने, शुक्रवार को जून का वेतन भेजे जाने का आश्वासन दिया है। वहीं, एरियर को लेकर दस दिनों का समय मांगा है। इस मौके पर बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार झा, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. विकास चंद्र, डॉ. मोहसेना खलील आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...