गाजीपुर, सितम्बर 24 -- गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के शिक्षक सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ओर से शिक्षक सम्मेलन समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव भरत यादव की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में हुई। मुख्य अतिथि समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीडी मिश्रा ने वर्तमान भाजपा सरकार को शिक्षा और शिक्षक विरोधी बताया। कहा कि इस सरकार की नीतियां देश के भविष्य को अंधकार में ले जा रही है। विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि आज मुल्क गंभीर परिस्थितियों के दौर से गुजर रहा है। सरकार को न किसानों की चिंता है न नौजवानों की। यह सरकार केवल पूंजीपतियों के हित संरक्षित करने में व्यस्त हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, कुलदीप यादव, सुदर्शन यादव, डॉ नन्हकू यादव, मार्कण्डेय यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्...