बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- शिकारपुर तहसील के गांव सलेमपुर स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा ने शिक्षकों की समस्याओं को सुना। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि शिक्षक विधायक ने उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। विद्यालय के अध्यापक जितेंद्र सिंह ने धारा-21 को फिर से लागू करने की मांग की। विद्यालय के विकास को लेकर विधायक निधि से कार्य कराने की मांग की गई। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष और प्रधान पति मनोज चौधरी, अध्यापक विक्रम सिंह, यशपाल सिंह, प्रवीन कुमार, घनश्याम, भूपेश कुमार, दिलीप बरनवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...