कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। वर्ष 1857 की महान स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना झलकारी बाई की 195वीं जयंती भीमसेन स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क में मनाई गई। मुख्य अतिथि डॉ. नवल किशोर कमल ने शिक्षक राजन लाल और कोमल कमल को सम्मानित किया। वक्ताओं ने झलकारी बाई के साहस, त्याग और राष्ट्रप्रेम को स्मरण किया और युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रनायिका की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...