मधुबनी, जून 30 -- अंधराठाढ़ी। हर दिल अजीज युवा भारतेन्दु चौधरी 45 वर्ष का रविवार को निधन हो गया। स्व. भारतेन्दु चौधरी मूलत: प्रखंड के रुद्रपुर गांव के निवासी थे । प्रखण्ड मुख्यालय बाजार स्थित अपने आवास में सपरिवार रहते थे। स्व. चौधरी हर दिल अजीज, अच्छे क्रिकेटर, कमेंटेटर, स्पोर्टसमैन शिक्षक और अंधराठाढ़ी टाइम्स के युवा एडमिन थे। राकेश रौशन, सुदेश मिश्र, रत्नाकर झा, अनिल कुमार चौधरी पिंटू, कन्हैया ठाकुर, भास्कर, मो आलम, हरिओम, ललित राय, विवेक मश्रि, ललन कुमार, नितेश झा, नीरज झा, शिव कुमार महतो, धीरू झा, एल के झा, भोगेन्द्र यादव, मुन्ना झा, सुनील कुमार, दिनेश, शिवशंकर, संजय झा, रौशन कुमार, चंद्रकुमार चौधरी, महेश कुमार (मरुकिया ) सुजीत झा, रामचंद्र यादव आदि ने निधन पर शोक प्रकट किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...