कटिहार, नवम्बर 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में गुरुवार से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण चरण-दस्तावेजों का पुन: सत्यापन-शुरू हो गया। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा चयनित टीआरई-1 पूरक तथा टीआरई-2 पूरक के उन अभ्यर्थियों को दोबारा सत्यापन के लिए बुलाया गया है, जिन्होंने 18 माह का डीएलएड कोर्स पूरा किया है। जिला शिक्षा विभाग ने आयोग के अंग्रेजी निर्देशों का हिंदी में रूपांतरण करते हुए विस्तृत व्यवस्था की है, ताकि किसी भी अभ्यर्थी को परेशानी का सामना न करना पड़े। गुरुवार सुबह 9 बजे से डीआरसीसी भवन में सत्यापन शुरू होते ही अभ्यर्थियों की लंबी कतारें लग गईं। मैसेज के आधार पर स्लॉट-वार प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश से पहले आधार वेरिफिकेशन, बायोमेट्रिक स्कैन और अटेंडेंस लॉगिन अनिवार्य किया गया है, जिससे पूरी प्रक्रिया...