आगरा, जून 25 -- नगला बूढ़ी चौराहा (न्यू आगरा) स्थित गुरु वशिष्ठ क्लासेज कोचिंग के शिक्षक पुनीत के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि कोचिंग में आने वाली दसवीं की छात्रा पर उसकी बुरी नजर थी। उससे कहता था कि अपना ब्वाय फ्रेंड बना लो। आरोप है कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ भी की थी। मुकदमे के बाद पुलिस ने साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया है। छात्रा न्यू आगरा थाना क्षेत्र की निवासी है। कक्षा 10 में पढ़ती है। उसके पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी पिछले 10 माह से गुरु वरिष्ठ क्लासेज में पढ़ने जाती है। कुछ दिनों से बेटी कोचिंग जाने से बचने लगी थी। पूछने पर उसने बताया कि पुनीत सर उसके साथ गलत हरकत करते हैं। एक्ट्रा क्लासेज के बहाने उसे बुला लेते हैं। उसके बराबर में बैठकर उसको बैड टच करते हैं। उससे पूछ रहे थे कोई ब्वाय फ्रेंड ह...