लखीमपुरखीरी, जून 28 -- सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में शिक्षकों के विकास के लिए 'गुरु नामक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। दीप प्रज्वलन और सरस्वती पूजन के साथ शुरू हुई इस कार्यशाला में प्रशिक्षक राम मोहन गुप्त ने शिक्षकों को कक्षा प्रबंधन, रचनात्मक सोच और गतिविधि-आधारित शिक्षण पर गहन मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि एक प्रभावी शिक्षक केवल पाठ्यक्रम नहीं पढ़ाता, बल्कि विद्यार्थियों को सोचने, समझने और भविष्य निर्माण की दिशा देता है। विद्यालय प्रबंधक विशाल सेठ ने इसे शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार करने वाला बताया, वहीं प्रबंध संचालिका लेखनी सेठ ने कहा कि शिक्षक का मार्गदर्शन बच्चों की समग्र प्रगति के लिए आवश्यक है। प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह ने इसे शिक्षकों के लिए लाभकारी बताया। इस दौरान शिक्षकों के बीच प्रतियोगिताएं हुईं। एकता और विवेकानंद ...