भागलपुर, जुलाई 4 -- प्रखंड के मवि पछियारी टोला औलियाबाद के एचएम अनिल कुमार दीपक समेत अन्य पर गत माह 24 जून को जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में झंडापुर थाना में केस दर्ज कराया गया है। वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार की देर शाम मुख्य आरोपी मनोज कुमार सिंह उर्फ मन्ना को गिरफ्तार कर लिया। जिसे गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व पुलिस आरोपी श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...