देवरिया, मई 5 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक इंटर कालेज में कार्यरत सहायक अध्यापक के विरुद्ध मारपीट व छेड़खानी का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा उसी कॉलेज में कार्यरत एक शिक्षक की तहरीर पर दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। भाटपाररानी थाना क्षेत्र के एक इंटर कालेज में कार्यरत शिक्षक ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके विद्यालय में कार्यरत एक सहायक अध्यापक 2 मई की दोपहर करीब 12:20 बजे उनके कमरे पर पहुंचे और पत्नी से उनके बारे में पूछा। पत्नी ने बताया कि वह कॉलेज गए है। उसी दौरान शिक्षक ने उनकी पत्नी से जोर जबरदस्ती करते हुए छेड़खानी की। विरोध करने पर मारपीट की तथा जानमाल की धमकी देकर फरार हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सहायक अध्यापक के विरुद्ध मारपीट व छेड़खानी का केस...