गिरडीह, जुलाई 18 -- झारखंडधाम। झारखंडधाम उच्च विद्यालय तारा के प्रधानाध्यापक पर बच्चों को प्रताड़ित करने और पक्षपात करने का रोप लगाया गया है। इस मामले में डीईओ वसीम अहमद को दर्जनाधिक ग्रामीणों ने हस्ताक्षरित आवेदन दिया है। आवेदक अजय दुबे, लाटू राय, लक्ष्मण साथ एवं खोशलाल पांडेय ने बतलाया कि प्रधानाध्यापक प्रकाश कुमार वर्मा पक्षपात करते हैं। बच्चों को कैरियर खराब करने की धमकियां देते हैं। तारा के ग्रामीण लाटू राय ने कहा कि दूसरे पंचायत बदडीहा के व्यक्ति को प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाकर तारा पंचायत के लोगों को अपमानित किया गया है। इस बाबत प्रधानाध्यापक प्रकाश कुमार वर्मा ने कहा कि स्वार्थ वश कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं, जो मनगढ़ंत और एक तरफा है। कहा कि विद्यालय में बेहतर पठन पाठन होता है। बेहतर रिजल्ट होते हैं। उन्होंने कहा कि एसएमसी का चुनाव...