रुडकी, सितम्बर 11 -- नारसन ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक पर अभिभावकों ने उनके बच्चे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी मैराज अहमद ने मामले में जांच बैठा दी है। नारसन क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में छात्र से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि, 'हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। इस पर अभिभावक ने स्कूल के शिक्षक पर उनके बच्चे की पिटाई करने का आरोप लगाया है। पिटाई से बच्चे के शरीर पर चोट के निशान आए हैं। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी मैराज अहमद ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में एक छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसका आरोप स्कूल के शिक्षक पर लगा है। उन्होंने स्कूल में पहुंचकर जानकारी जुटाई है। इसके लिए तीन सदस्य कमे...