बरेली, अक्टूबर 12 -- बरेली। हुसैनबाग में रहने वाली नाजिया ने कंघी टोला निवासी पति अकरम मियां उर्फ गुड्डू, ननद परवीन, जेठ कैसर और जेठानी शमीम पर थाना किला में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि शिक्षक पति और ससुराल वाले दहेज में 10 लाख की मांग कर प्रताड़ित करते हैं। उसे जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गई। अब पति उसे छोड़कर दूसरे घर में रहने लगे हैं और मांग पूरी न होने पर तलाक की धमकी दी जा रही है। एसएसपी के आदेश पर किला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...