नोएडा, अगस्त 10 -- रबूपुरा। आकलपुर गांव निवासी शिक्षक ने शनिवार रात पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दिए बिना रविवार को आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के मुताबिक 41 वर्षीय विनोद शर्मा की शादी नहीं हुई थी। वह गांव में खेती बाड़ी करने के अलावा प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाते थे। उन्होंने शनिवार रात अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार को रविवार सुबह घटना के बारे में पता चला। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दिए बिना आनन-फानन में श्मशान घाट ले जाकर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि विनोद कुछ समय से मानसिक तनाव में था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...