बगहा, अक्टूबर 9 -- बैरिया/श्रीनगर,एक संवाददाता। प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय बघमबरपुर में मंगलवार को 9वी कक्षा के छात्र को शिक्षक द्वारा कथित तौर पर पिटाई किए जाने पर बवाल मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगे। जबकि घायल छात्र को जीएमसी में भर्ती कर दिया गया है। घायल छात्र को पहले एक निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहाँ से हालत गंभीर देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा किया।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। घायल छात्र के पिता गम्भा राम ने आरोप लगाया कि उनके पुत्र आकाश कुमार को विद्यालय के शिक्षक अखंड प्रताप सिंह ने पिटाई किया है । जिससे वह गंभीर र...