दरभंगा, जून 24 -- दरभंगा। विवि स्तर पर चयन समिति गठन में विलंब, वरीय शिक्षकों के लगातार अवकाश ग्रहण करने तथा शिक्षकों के अभाव में पठन-पाठन में कठिनाई को देखते हुए महात्मा गांधी कॉलेज में सोमवार को शिक्षकों की अस्थायी नियुक्ति के लिए शासी निकाय अध्यक्ष सह मंत्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में साक्षात्कार का आयोजन हुआ। चयन समिति में डॉ. अजीत कुमार सिंह, डॉ. अजीत कुमार चौधरी, डॉ. चंद्रा कर्ण, प्रो. राजकुमार परिहार, डॉ. राधाकृष्ण प्रसाद एवं सचिव डॉ. हरि नारायण सिंह शामिल थे। तीन शिक्षकों व एक शिक्षकेतर कर्मचारी की नियुक्ति की अनुशंसा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...