काशीपुर, मई 4 -- काशीपुर। राजकीय शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक में ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया गया। साथ ही ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाने का निर्णय लिया गया। रविवार को संघ के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें विभाग द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति के अतिरिक्त शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षक की उपस्थिति बायोमेट्रिक व मैनुअल पंजीकरण के द्वारा होती है। कहा कि विभाग द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति के निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में अतिरिक्त ऑनलाइन उपस्थिति देना औचित्यहीन है। जिला उपाध्यक्ष नीरज चौहान ने कहा कि जब प्रतिदिन विद्यालय के प्रधानाचार्य पहले से ही शिक्षकों की उपस्थिति का अप्रूवल भेजते हैं, तो ऐसे में प्रत्येक शिक्षक से ऑनलाइन अप्रूवल लेना गलत है। जिला मंत्री अनंत चौहान ने कहा कि ...