सीतामढ़ी, सितम्बर 1 -- शिवहर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला शिक्षक संघ की बैठक रविवार को शिवहर नगर के आदर्श मिडिल स्कूल परिसर में हुई जिसमें 5 सितंबर को शिक्षक दिवस समारोह सह शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में समारोह का आयोजन डायट के सभागार में करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि समारोह का उद्घाटन डीएम विवेक रंजन मैत्रेय करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समारोह में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों से सेवानिवृत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। समझ में अधिक से अधिक शिक्षकों के पहुंचने की अपील की गई। बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान महासचिव शंकर सिंह, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, ...