गढ़वा, सितम्बर 11 -- भंडरिया, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन सेवानिवृत्ति प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह व अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मौके पर चंद्रेश्वर ने कहा कि शिक्षक ज्ञान के धनी होते हैं। शिक्षा बांटने से घटता नहीं बल्कि बढ़ता है। इस कारण शिक्षक सम्मान के भागी होते हैं। इस लिए शिक्षकों को हमेशा सम्मान दिया जाना चाहिए। शिक्षक कुंवर सिंह ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत की गई। मौके पर सभी शिक्षकों को और बीआरसी...