चमोली, सितम्बर 5 -- विद्यालयी शिक्षा विभाग नारायणबगड़ के तत्वावधान में शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षण कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 23 शिक्षक-शिक्षिकाओं को श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होते हैं, इसलिए उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा और प्रतिबद्धता से निभाना चाहिए। साथ ही शिक्षा और विद्यार्थियों के हित में सतत कार्य करने का आह्वान भी किया गया। समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी अनिनाथ, बीआरसी दर्शन गिरी, बीना गुसाईं, मनोज नेगी, प्रदीप रूडियाल, कलम सिंह नेगी, सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...