जहानाबाद, सितम्बर 5 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। शिक्षक दिवस धूमधाम से सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में संपन्न हो गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर मेहंदिया स्थित विजन वर्ल्ड अकैडमी में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक छात्र एवं अभिभावक शामिल हुए। छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक अजीत कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज का एक आईना होते हैं जो लोगों को सही रास्ता दिखाते हैं। शिक्षक सिर्फ शिक्षा का दान ही नहीं करते बल्कि बच्चों का हर क्षेत्र में मार्गदर्शन भी करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, सहित अन्य तरह के कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक मीर शमसुद्दीन, जेवियर बारा, सौ...