हरिद्वार, सितम्बर 5 -- खड़खड़ी स्थित पार्थसारथी हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस हिमालय प्रतिज्ञा लेकर मनाया गया। हिमालय प्रतिज्ञा प्रिंसिपल ऋतु भदुला ने दिलाई। उन्होंने कहा कि हिमालय को बचाने के लिए प्रत्येक विद्यालयों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। कार्यक्रम में निदेशक हरीश भदूला, तरुण व्यास, आशा नैथानी, मनीष कागरान , शशि गंभीर, दीपाली गर्ग, संध्या गैरोला, गीतिका जैन, नैंसी, ममता बिष्ट, बबीता पांडे, शशि, जोली झा, आशा नैथानी, ऋचा उदासी, हेमा, ममता राणा, पंकज, गौरव, मनीष, विपिन, हरिप्रकाश, राजेंद्र सिंह, मंजू थपलियाल, आंचल पांडे, अंकिता शर्मा, शिखा, चित्र शर्मा, गौरव सिंह, देशरत्न बहुखंडी, गोपा शर्मा, निशा रावत आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...