हापुड़, सितम्बर 6 -- शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में बहादुरगढ़ स्थित शांतिनिकेतन सैक्षिक संस्था में शनिवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने शिक्षकों का आशीर्वाद लिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। शिक्षकों ने बच्चों को समझाया कि स्वच्छ और हरित वातावरण स्वस्थ जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। पौधों की देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है जितना उन्हें लगाना। प्रधानाचार्य महेश आर्य ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य भी करते हैं। उन्होंने बताया कि पौधरोपण अभियान के माध्यम से संस्था का उद्देश्य छात्रों और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...