रामपुर, सितम्बर 6 -- शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय हाई स्कूल चमरौआ में शुक्रवार को एक पेड़ गुरु के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिव शंकर यादव क्षेत्रीय वन अधिकारी के निर्देशन में धर्मेद्र कोली उप क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं स्टाफ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य हरि नाथ यादव, अध्यापक फैसल एवं स्कूल की बालिकाओं की उपस्थिति में एक पेड़ गुरु के नाम के तहत पौधा लगाया गया। कार्यक्रम में टीकम चन्द्र कांडपाल वन दरोगा,अनिल वन रक्षक और विक्रम सिंह दिवाकर वन रक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...