खगडि़या, फरवरी 27 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया में जिला स्तरीय शिक्षक दरबार 27 फरवरी को शहर स्थित जेएनकेटी इंटर स्कूल परिसर में लगेगी। जहां सभी कोटि के शिक्षकों की किसी तरह की लंबित वेतन भुगतान मामले से संबंधित आवेदन ली जाएगी। जहां अलग-अलग प्रखंड के लिए अलग अलग टेबल पर कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे। डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने बताया कि काउंटर पर शिक्षक साक्ष्य के साथ आवेदन जमा करेंगे। शिक्षक दरबार दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक रहेगी। शिक्षक दरबार में सभी कोटि के शिक्षकों के वेतन सहित सभी प्रकार के बकाया वेतन भुगतान, ईपीएफ कटौती आदि से संबंधित आवेदन साक्ष्य सहित जमा लिया जाएगा। डीईओ ने बताया कि चिकित्सा अवकाश, मातृत्व अवकाश का स्वीकृति आदेश, ईपीएफ की स्थिति में इस 26 फरवरी को डाउनलोड पासबुक और लंबित अवधि से वेतन बंद की स्थिति में वेतन बंद ...