मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुराने बाजार स्थित दाता कंबल शाह मजार के पास रविवार को शिक्षक नौशाद आलम व उनकी पत्नी के साथ मारपीट की गई। शिक्षक का सिर फट गया। पत्नी की हाथ की अंगुली टूट गई। दंपती ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें अजारुल हक समेत अन्य लोगों को आरोपित किया है। दंपती ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने उनके साथ पहले मारपीट की। बीच बचाव करने गई उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। आरोपित हमेशा हत्या करने की धमकी देता है। इधर, नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...