प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 16 -- प्रतापगढ़। प्रयागराज के कर्नलगंज निवासी महेंद्र सिंह ने मानधाता इलाके के एक प्राइमरी शिक्षक दंपती पर ठगी का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है। महेंद्र का आरोप है कि शिक्षक दंपती ने सोडा मशीन लगाने के लिए उनसे दो लाख रुपये उधार लिया था। बाद में रुपये नहीं वापस किए। इस दौरान वह तकादा करने लगे तो पता चला कि शिक्षक दंपती ने कई लोगों से ठगी की है। पीड़ित ने डीएम से शिक्षक दंपती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...