सोनभद्र, जून 21 -- अनपरा,संवाददाता। डिजिटल अरेस्टिंग/साइबर ठगी से बचाव में लगी अनपरा पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा थाना अनपरा की अगुवाई में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार 19.06.2025 को एक शिक्षक को लाखों रुपये का चूना लगने से बचा लिया। जानकारी के मुताबिक डीएवी इंटर कॉलेज में गणित के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा पुत्र राम शास्त्री मिश्रा उम्र लगभग 52 वर्ष जो ग्राम खालिसपुर चपके थाना जलालपुर जनपद जौनपुर हाल पता एटीपी कॉलोनी अनपरा निवासी है को साइबर ठगों ने फोन कर अपने को ठाणे (मुंबई) के एसपी होने का दावा किया। ठगों ने उन पर अश्लील वीडियो देखने का झूठा आरोप लगाया और व्हाट्सएप पर फर्जी अरेस्ट वारंट, एआई-निर्मित फोटो/वीडियो भेजकर पैसे मांगते हुए धमकियां दी। शिक्षक ने डर से तत्काल एचडीएफसी बैंक से 4 लाख रुपये का लोन लिया लेकिन उ...