मुरादाबाद, मई 12 -- राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक की बाइक को नगर के कदीर तिराहा पर तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। शिक्षक को गंभीर हालत में काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। 8 मई की दोपहर लगभग 2:30 बजे नगर के कदीर तिराहा पर गुजर रहे बाइक सवार राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक सोनेलाल वर्मा की बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। दुर्घटना में सोनेलाल गंभीर घायल हो गए और उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया था। सोनेलाल की पत्नी दीपांजलि वर्मा ने रविवार को मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...