दरभंगा, अगस्त 28 -- मनीगाछी। प्रखंड की उजान पंचायत स्थित सोनपुर मधुपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ठाकुर को गुरुवार को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घटना शाम करीब चार बजे की बताई जाती है। बताया जाता है कि प्रभारी एचएम का स्थानांतरण अपने गृह प्रखंड फुलपरास में हो गया था, लेकिन बीएलओ के प्रभार में रहने के कारण अपने नव पदस्थापित विद्यालय के लिए विरमित नहीं हो सके थे। बीएलओ का प्रभार देने के संबंध में एक आवेदन लिखकर कनकपुर उत्तरी के शिक्षक कृष्ण कुमार से विचार-विमर्श करने वे पैदल ही आ रहे थे। इसी बीच विद्यापति चौक से आगे बढ़ने पर तीन बाईक सवारों ने उन्हें गोली मार दी। गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना के बाद उजान स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पंडौल स्थित निजी अस्पताल ले जाया...