सहरसा, मई 15 -- सहरसा, नगर संवाददाता।शहर में एक बार फिर से सुनसान घरों में चोरी की घटना बढने लगी है। बीते तीन दिनों के दौरान अलग-अलग जगहों पर कई घरो में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर स्थित एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात सहित रूपया चोरी की घटना को अंजाम दिया ।पीड़ित मधेपुरा जिले के खारा बुधमा निवासी कबीराधाप सकूल में पदस्थापित सरकारी शिक्षक अमित कुमार झा गौतम नगर मे किराये के मकान में रहते हैं। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि गांव में चल रहे महायज्ञ के कारण पत्नी और बच्चे गाव मे थे। बीते 11 मई को मैं भी गांव चला गया था। जिसके बाद 13 मई को पत्नी और बच्चे के साथ सहरसा वापस लौटा। पीड़ित ने बताया कि वह रास्ते से हीं अपने सहयोगी साथ बाइक से स्कूल चला गया। जबकि पत्नी और बच्चे घर चले गए। इस दौरान...