पूर्णिया, अगस्त 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विशिष्ट शिक्षक एकता मंच के जिला संयोजक दीपक सिंह भदोरिया के द्वारा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को विशिष्ट शिक्षकों का जल्द वेतन निर्धारण की मांग मेल के माध्यम भेजकर किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से नियोजित शिक्षक से राज्यकर्मी के रूप में विशिष्ट बनें।विशिष्ट शिक्षक नियमावली में विशिष्ट शिक्षकों को नियोजित शिक्षक के रूप में पा रहे वेतन का वेतन संरक्षण का लाभ मिलना है। मगर सात माह बीत जाने के बाद भी हम विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण अबतक नही हुआ है जिस कारण प्रति माह 10 से 15 हजार रुपये कम मिला रहा है। शिक्षको ने अतिशीघ्र वेतन निर्धारण की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...