बरेली, सितम्बर 16 -- शिक्षक के बैग से युवती ने 90 हज़ार उड़ाए नवाबगंज, संवाददाता। शिक्षक के बैग से एक युवती ने रुपए पार कर दिए। शिक्षक ने बैंक के सीसी टीवी कैमरे चेक कराए, उसमें युवती उसके बैंग से रुपए निकालते हुई दिखायी दी। शिक्षक की ओर से तहरीर थाना नवाबगंज में दी गई है। फरीदपुर के खरगाह इलाका गजनेरा गांव के अरविंद कुमार दमखोदा ब्लाक के शिव नगरिया गांव के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं। सोमवार को पीएनबी से 90 हजार रुपए निकालकर अपने बैग में रख लिए। बैंक में मौजूद युवती ने उसके बैग से रुपए पार कर दिए। वह बैंक के सीसी टीवी कैमरे चेक कराए तो युवती बैग से रुपए निकालती दिखायी दी। घटना की तहरीर अरविंद कुमार की ओर से थाना नवाबगंज में दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...