आरा, नवम्बर 12 -- आरा। पीरो प्रखंड के चतुर्भुज बरांव निवासी सह शिक्षक गुप्तेश्वर राम के पुत्र व पुत्री का अपर डिविजनल क्लर्क में चयन होने से परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। अपर डिविजनल क्लर्क पद पर शिक्षक गुप्तेश्वर राम के पुत्र अभिषेक कुमार रंजन व पुत्री काजल कुमारी रंजन का चयन हुआ है। अभिषेक व काजल दो भाई और चार बहन है। इसमें बड़े भाई यूपी में इंजीनियर हैं। सफलता का श्रेय माता विजयंती देवी, पिता के अलावा तीनों बहन और बहनोई अमित कुमार, विमलेश कुमार और शंभू कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...