गढ़वा, नवम्बर 5 -- हरिहरपुर। ओपी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बतो खुर्द के सहायक शिक्षक कुलदीप गुप्ता का मंगलवार की देर रात निधन हो गया। वह लंबे समय से शुगर की बीमारी से पीड़ित थे। उनके असामयिक निधन की खबर से शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। विद्यालय परिवार और स्थानीय शिक्षकों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलाकांत पाठक, शिक्षिका मंजू कुमारी, शिक्षक किशोर कुमार, अखिलेश सिंह, अनिल सिंह सहित अनेक शिक्षकों व ग्रामीणों ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...