मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर। बिहार विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व प्रोफेसर अखिलेश्वर शर्मा का निधन 16 नवंबर को हो गया। मंगलवार को विवि राजनीति विज्ञान विभाग में शोकसभा आयोजित की गई। विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम पांडेय ने कहा कि स्व. शर्मा ने निर्विकार भाव से शैक्षणिक व मानवीय मूल्यों में संतुलन स्थापित कर एक मानक मूल्यों को स्थापित किया जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करती रहेगी। शोक सभा में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. एनपी चौधरी, प्रो. अनिल कुमार ओझा, प्रो. अरूण कुमार सिंह, प्रो. चिरंजीव दास अमर, प्रो. विपिन कुमार राय, डॉ. भारती सेहता, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. कांतेश कुमार, डॉ. रक्षा सिंह, डॉ. अमर बहादुर शुक्ल, डॉ. देवेन्द्र प्रताप तिवारी सहित कर्मचारी, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...