हाजीपुर, नवम्बर 12 -- हाजीपुर। निज संवाददाता शिक्षक अवधेश कुमार के आकस्मिक निधन पर पूर्व विधान पार्षद एवं शिक्षक नेता प्रो. नरेन्द्र कुमार सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, बिहार विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य प्रो. धर्मेन्द्र चौधरी सहित कई शिक्षकों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मंगलवार को देसरी स्कूल के शिक्षक हाजीपुर में शिक्षकों ने शोक सभा का आयोजन किया। उनकी आत्मा की शांति के लिए सामूहिक रूप से ईश्वर से प्रार्थना की गई। शिक्षक अवधेश कुमार कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...