गाजीपुर, मार्च 19 -- गाजीपुर, संवाददाता।वाराणसी जनपद से मुजफ्फरनगर में उत्तर पुस्तिकाएं लेकर आए शिक्षक की नशे की हालत में सिपाही ने शिक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिक्षक धर्मेंद्र कुमार पुत्र राजकुमार राम निवासी बैराठ रामगढ चंदौली के निवासी थे। इस घटना को लेकर गाजीपुर के शिक्षकों में आक्रोश है। इसे लेकर राजकीय सिटी इंटर कॉलेज पर एकत्र शिक्षकों ने शोकसभा का आयोजन किया। इस घटना से शिक्षक दुखी हैं। धर्मेन्द्र कुमार अपने परिवार में आजीविका के एकमात्र सहारा थे। शासन-प्रशासन से मांग की जाती है कि दोषी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए एवं मृतक धर्मेंद्र कुमार के परिवार को मुआवजा प्रदान किया जाए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने कहा कि यह घोर निंदनीय अपराध है। इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दी जाय। प्रधानाचार्य सीपी सिंह ने कहा...