गौरीगंज, दिसम्बर 7 -- अमेठी। स्थानीय कस्बे में स्थित सरयूदेवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यरत शिक्षक कल्पेश कुमार सिंह बीते 30 नवम्बर को प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। गंभीर हालत में उनका इलाज स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। शनिवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही विद्यालय परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कालेज के प्रधानाचार्य अरविंद पाण्डेय, उपप्रधानाचार्य संजय सोनी ने शोक प्रकट करते हुए कहा हम सब ने एक योग्य, कुशल व अनुशासन प्रिय साथी खो दिया है। कालेज के प्रबंधक हरिकेश सिंह ने शिक्षक की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...