मोतिहारी, नवम्बर 28 -- रामगढ़वा,एसं। प्रखंड निवासी शिक्षक रेयाज आलम उर्फ लड्डू की बुधवार की देर रात्रि घोड़ासहन नहर में बोलेरो के गिरने से हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं, क्षेत्र में शोक का माहौल हो गया। मृतक की पत्नी इशरत फातमा का रो रोकर बुरा हाल है। पिता मंजूर आलम बार-बार कह रहे थे कि अब हम दो बेटा से एक बेटा वाले हो गए। मेरे घर का देख रेख करने वाला लड़का ही चला गया। वे दोनों पोती सुहाना और आसिफा को पकड़ लगातार रो रहे थे। क्षेत्रीय विधायक राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता ने भी परिवार से मिलकर सांत्वना दी । रेयाज आलम लड्डू रामगढ़वा के दुबेटोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत थे । उन्हें दो लड़की एक बारह साल की व दूसरी सात साल की है। रामगढ़वा बाजार निवासी कुणाल गुप्ता के साथ बुधवार को बोलेरो ...