औरैया, दिसम्बर 9 -- औरैया, संवाददाता। शहर में मंगलवार को दिनदहाड़े एक शिक्षक के घर सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। शिक्षक की मां को तारों से बांधकर कमरे में बंदकर लुटेरे अलमारी में रखे करीब आठ लाख नगद और लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य के गहने उठा ले गए। पीड़ित शिक्षक ने अपने ही ससुराल वालों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिक्षक की तहरीर पर पत्नी, ससुर और दो सालों पर केस दर्ज करते हुए सालों को गिरफ्तार कर लिया है। ब्रह्म नगर निवासी शिक्षक अनूप कुमार तिवारी प्राथमिक विद्यालय शहाब्दा में तैनात हैं। वह रोज की तरह मंगलवार को स्कूल गए थे। मां सुमनलता और तीन वर्षीय बेटा घर पर था। दोपहर करीब 12 बजे साले मोहित द्विवेदी और ईशु द्विवेदी उनके घर में घुसे और मां को तारों से बांधकर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद घर में रखे आठ लाख ...