काशीपुर, अगस्त 26 -- जसपुर। जसपुर में साइबर ठगों ने एक शिक्षक की आईडी हैककर वह उनके मित्रों और परिचितों से रकम मांग रहा है। साथ ही गंदे-गंदे मैसेज भी भेज रहा है। शिक्षक ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। मोहल्ला नत्था सिंह निवासी सुधीर पंवार ग्राम हरकिशनपुर में प्राइमरी शिक्षक है। उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि पांच दिन पहले किसी ठग ने उनकी फेसबुक आइडी हैक कर ली। बताया कि हैकर लोगों को फोन कर उनसे पैसे की मांग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...