कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी कोतवाली के मीठेपुर सयारा के एक शिक्षक का घर चोर खंगाल ले गए। शिक्षक ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। मीठेपुर सयारा निवासी शेष कुमार पाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह गुरुवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गया था। शुक्रवार की सुबह वह वापस आया तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। चोर घर से बैट्री, इनवर्टर, टीवी, दस हजार रुपया नकद आदि उठा ले गए थे। शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...