मैनपुरी, अप्रैल 10 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय गगरवाला में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें सेवानिवृत प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र शाक्य को विदाई दी गई। पूर्व बीईओ जेपी पाल ने कहा कि कैलाश चंद्र शाक्य ने अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाया है। शिक्षक परिवार उनके कार्यों को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमेशा समाज के लिए मार्गदर्शक का कार्य करता है। कार्यक्रम में बीईओ सुल्तानगंज सर्वेश यादव, सुनील दुबे, गोविंद पांडेय, कमल प्रताप सिंह भदौरिया, अजय कुमार सिंह, पुष्पेंद्र सिंह बैस ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर संदीप दीक्षित, चंद्रभूषण सिंह बृजेश चतुर्वेदी, मिथिलेश दीक्षित, कंचन दुबे, राजेश यादव, आरती भारद्वाज, गीता देवी, अलका यादव, शिवोम दिक्षित, अजीत सिंह, डा. राजवीर सिंह, अमित कुमार, अश्वनी बघेल, राजीव बघेल, शैलेंद्र सिंह चौहान मौजूद रहे। ...