गोंडा, सितम्बर 26 -- वजीरगंज, संवाददाता। क्षेत्र बालेश्वरगंज कस्बे में पुलिस ने परिजनों व फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर शिक्षक दुर्गेश शुक्ल का शव बाहर निकाला। शिक्षक के गले में रस्सी का फंदा लगा होने से उनके आत्महत्या करने की आशंका व्यक्त की जा रही है। गुरुवार शाम को कमरे से आ रही दुर्गंध की सूचना पर पुलिस ने शिक्षक के परिजनों को सूचना दी। गुरुवार देर शाम उनकी पत्नी नीलम व बेटों के आने के बाद पुलिस ने उनकी मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। शिक्षक के गले में रस्सी का फंदा लगे होने से आत्महत्या की आशंका व्यक्त की जा रही। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि शिक्षक के पुत्र अमृत प्रसाद शुक्ला निवासी जवाहरनगर थाना नजीबाबाद कानपुर की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणो...