सहरसा, नवम्बर 15 -- सत्तर कटैया। बरहशेर पंचायत अवस्थित मध्य विद्यालय मंझौल के शिक्षक प्रतिभा कुमारी (56 वर्ष) का निधन हो गया। उनके निधन पर विद्यालय के शिक्षक सहित आमलोगों में शोक का माहौल है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भूपेन्द्र कुमार भूवन ने बताया कि उनके निधन से विद्यालय परिवार को काफी क्षति पहुंची है। उनके निधन पर शोक सभा का आयोजन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...