अयोध्या, अक्टूबर 27 -- मवई, संवाददाता। मवई ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनौली के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार को 18 जुलाई 2025 को निलंबित किया गया, लेकिन बहाली ऐसे विद्यालय में तैनाती दे दी गई जहां पहले से प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं। नतीजतन बहाल शिक्षक आज भी विभागीय दांव- पेंच में फंसे हैं और बिना किसी आदेश के अपने पुराने विद्यालय धनौली में ही सेवा दे रहे हैं। प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार का आरोप है कि वर्ष 2014 में विद्यालय में कुसुम द्विवेदी उर्फ कवियत्री मानसी द्विवेदी की तैनाती हुई थी जो महीने में दो-तीन दिन ही विद्यालय आती थीं। कोरोना काल में कुसुम द्विवेदी को अफसरों ने एआरपी बना दिया और पांच साल तक उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया। 19 मई 2025 को उन्होंने पुनः सहायक अध्यापक के रूप में धनौली में ज्वाइन किया। ग्रामीणों की शिकायतें बढ़ीं ...